एक देश एक चुनाव के लिए 31 सदस्यीय जेपीसी का गठन
नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) का गठन कर दिया गया है। इस 31 सदस्यीय कमेटी में 21 सदस्य लोकसभा से और 10 सदस्य राज्यसभा से शामिल किए गए हैं। जेपीसी में लोकसभा से पी.पी. चौधरी, डा. सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, परशोत्तमभाई रूपाला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भरतुहरी मेहताब, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, कल्याण बैनर्जी, टीएम सेलवाघनपती, जीएम हरीश बालयोगी, सुप्रिया सुले, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, चंदन चौहान और बालाशोरी वलभनेनी शामिल हैं।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































