#Social

वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों की पालना करें : मीनू शर्मा

करनाल, अभी अभी। के.वी.ए. डी.ए.वी. महिला महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट 1 एवं यूनिट 2 द्वारा ‘सडक़ सुरक्षा जागरूकता’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्या मीनू शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्या मीनू शर्मा व वरिष्ठ प्राध्यापिकाओं ने हरा-भरा पौधा देकर मुख्यातिथि दीपा अरोड़ा (ट्रैफिक पार्क इन्चार्ज, करनाल) और अशोक भारद्वाज (सेवानिवृत्त, ट्रैफिक पुलिस इन्चार्ज) का स्वागत किया। प्राचार्या ने छात्राओं को सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति अच्छी तरह से जागरूक रहना चाहिए और समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए। मुख्यातिथि दीपा अरोड़ा ने कहा कि वाहन चलाते समय सभी सडक़ सुरक्षा नियमों और सडक़ यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और मोबाईल, ईयरफोन या अन्य संगीत सुनने वाले उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। अशोक भारद्वाज ने कहा कि यात्रा करते समय सभी सडक़ सुरक्षा नियमों और विनियमों को ध्यान में रखना चाहिए। हम यातायात नियमों और कानूनों का पालन करें और खुद को और अपने परिवारों को सडक़ दुर्घटनाओं से बचाएं। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट 1 कार्यकत्र्री सिल्की एवं एनएसएस यूनिट 2 कार्यकत्र्री डॉ. शिवांगी तथा महाविद्यालय की अन्य प्राध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *