शिकायतों पर कार्रवाई करने पर कृषि निदेशक और डीडीए करनाल का जताया आभार
करनाल फर्टिलाइजर, पेस्टीसाइड एवं सीड ट्रेडर्ज एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान रामकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई
करनाल, अभी अभी। करनाल फर्टिलाइजर, पेस्टीसाइड एवं सीड ट्रेडर्ज एसोसिएशन की मीटिंग नई अनाजमंडी स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान रामकुमार गुप्ता ने की। बैठक में बताया गया कि डीएपी और यूरिया के साथ अवांछनीय कृषि उत्पाद जबरन बेचने को लेकर कई ट्रेडर्स ने संबंधित कंपनियों के खिलाफ शिकायतें की थी। इस पर ठोस कदम उठाते हुए कृषि विभाग पंचकूला की ओर से खाद निर्माता कंपनी चंबल फर्टिलाइजर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कंपनी द्वारा हरियाणा में बेचे जाने वाली सभी प्रकार की कीटनाशक दवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही यूरिया एवं डीएपी एमओडी, एसएसपी को छोडक़र अन्य अवांछनीय खाद उत्पादों माइकोराजा, बायो फर्टिलाइजर, सल्फर जीक फेरस की जबरन बिक्री पर रोक लगाई गई है। करनाल फर्टिलाइजर, पेस्टीसाइड एवं सीड ट्रेडर्ज एसोसिएशन ने उक्त कार्यवाही करने पर कृषि विभाग पंचकूला के निदेशक तथा उप कृषि निदेशक करनाल का आभार व्यक्त किया है। कृषि विभाग की समस्त टीम का भी धन्यवाद किया गया। प्रधान राम कुमार गुप्ता ने कहा कि करनाल की सभी मंडियों से यह शिकायतें काफी समय से डीडीए करनाल को दी जा रही थी। खाद निर्माता कंपनी और खाद के कुछ विक्रेताओं द्वारा यूरिया और डीएपी के साथ अनेक प्रकार के अवांछित कृषि उत्पाद जबरन दुकानदारों को बेचे जाते हैं। किसान दुकानदार से यह सामान नहीं लेता। किसान यह शिकायत कृषि विभाग को कर देता है और इसी वजह से दुकानदार और किसानों के रिश्ते भी खराब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर उचित प्रकार से खाद की बिक्री हो तो खाद की कमी नहीं होगी। एसोसिएशन के संरक्षक श्याम राणा ने कहा कि कृषि निदेशक पंचकूला और करनाल के कृषि उपनिदेशक का कदम सराहनीय है। जिन कंपनियों के खिलाफ ऐसी शिकायतें आती हैं उन सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए। बैठक में देवेंद्र चौहान, विनोद गोयल, ब्रजलाल गर्ग, महेंद्र गोयल, सुमित कांबोज, विकास बंसल, रमन कांबोज, राकेश कुमार, गोपीचंद, पवित्र सिंह, राधेश्याम राणा, श्याम नगला व कुलदीप बांगड़ आदि मौजूद रहे।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































