भारत बंद का असर, बिहार में ट्रेनें रोकी, एनएच जाम
नई दिल्ली। एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज यानी 21 अगस्त को देशभर भारत बंद है। भारत बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है। बिहार के नवादा से लेकर अरवल तक बाजारें बंद हैं और एनएच को जाम कर दिया गया है। एससी यानी अनुसूचित जाति और एसटी यानी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया है। इस भारत बंद को राजद, बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आज के भारत बंद का समर्थन किया है। भारत बंद को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। बिहार में दरभंगा और आरा में ट्रेन रोकने की खबरें भी सामने आ रही हैं।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































