ट्राले से टकराई डबर डेकर बस, चालक की गर्दन कटी
जींद। हरियाणा के जींद में शनिवार अल सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक डबल डेकर लग्जरी बस ट्राले से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई। 27 अन्य लोग घायल हैं। हादसे में बस का फ्रंट हिस्सा पूरी तरह से तहसनहस हो गया। जानकारी के अनुसार, जींद के जुलाना के किलाजफरगढ़ गांव के पास यह हादसा हुआ। एनएच-152 डी पर बस और ट्राले की जबरदस्त भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक की गर्दन धड़ से अलग होकर ट्राले पर जा गिरी। घटना के बाद बस में सवार 27 लोग घायल हो गए और मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह तडक़े तीन बजे के करीब यह घटना पेश आई है. सूचना के बाद जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। वहीं, चालक के शव को जींद अस्पताल में भेज गया है. शरुआती जानकारी में पता चला है कि यह बस राजस्थान के जयपुर से लुधियाना जा रही थी और रात 10 बजे जयपुर से निकली थी। इस दौरान जींद के किलाजफरगढ़ गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। यहां पर खड़े ट्राले से बस की टक्कर हो गई। डबल डेकर इस बस में 8 महिलाओं सहित 27 सवारियों को चोट लगी है और 17 घायलों रोहतक पीजीआई भेज गया है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































