देखा ना हाय रे, सोचा ना पर गूंजी तालियां…
सुरसागर कला मंच द्वारा गीतों भरी शाम कारवां-ए-मौसिकी का आयोजन
करनाल, अभी अभी। सुरसागर कला मंच करनाल द्वारा मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित गीतों भरी शाम – 15वां कारवां-ए-मौसिकी ने संगीत प्रेमियों को सुरों और भावनाओं से भरी अविस्मरणीय शाम दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल डाण्डा के भाई हरपाल डाण्डा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में मेयर रेणु बाला गुप्ता, विधायक जगमोहन आनंद, प्रवीण मित्तल, प्रदीप शर्मा एवं राजीव जैन शामिल रहे। कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभागार को संगीत के रंगों में रंग दिया।

रविंद्र ढल का गीत ए गुलबदन ए गुलबदन सबके दिलों को छू गया, जितेंद्र गर्ग का दिल का हाल सुने दिल वाला, वहीं राजीव सुनेजा के गीत देखा ना हाय रे, सोचा ना पर दर्शक तालियों की गडग़ड़ाहट से झूम उठे।, प्रदीप भारती ने अपनी सुरीली आवाज़ में गीत गाता चल प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।, पंकज भारती की कव्वाली हमें तो लुट लिया ने समां बांध दिया, गुरमीत कपूर का हमसफर मेरे हमसफर रोमांटिक अंदाज़ में दिलों को छू गया।, डॉ. संकेत सिन्हा ने अपने ऊर्जावान अंदाज़ में मेरे पैरों में घुंघरू से स्टेज पर धमाल मचा दिया, वहीं युवा गायक आदित्य गुप्ता ने पंजाबी गीत उडारियां से युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया और विनोद भास्कर जी का मधुबन में राधिका नाचे ने काफी तालिया बटोरी।

इसके अलावा पूनम गोयल, प्रीति भारती, मुल्तान सिंह मेहला, वंशिका मदान, श्वेता श्रीवास्तव, संतोख कौर, सीमा हंस, हरिश कौशिक, विनोद भास्कर, राकेश पटनी, शाम अरोड़ा, अनिल भाटिया, जितेंद्र मुटरेजा, कमलजीत कौर, अश्विनी सहगल, रानी सहगल, अंजु मान, विनोद शर्मा, आदित्य गुप्ता, डॉक्टर संकेत, गुरमीत कपूर, पंकज भारती, राजीव सुनेजा, रविन्द्र ढल, मुकुल गर्ग, डी. डी. शर्मा और तेजस ने भी अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अंजू शर्मा ने किया, जिन्होंने अपनी जीवंत एंकरिंग से पूरे माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। संगीत प्रेमियों के मनोरंजन के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया, जिसमें एयर फ्रायर सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। सुरसागर कला मंच के संस्थापक जितेंद्र गर्ग ने बताया कि मंच का उद्देश्य संगीत के माध्यम से समाज में एकता और आनंद का प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि मंच भविष्य में भी इसी तरह के भव्य सांगीतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































