#Social

धर्म सिंह भारती बने प्रधान, सर्वसम्मति से हुआ फ्रैंडस एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव

करनाल, अभी अभी। फ्रैंडस एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक-ए सेक्टर सात का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। पार्क में हुई मीटिंग में एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे। पुरानी कमेटी का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नई कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव प्रक्रिया नगर निगम के पूर्व जीएम रमेश मदान की देखरेख में हुई। सर्वसम्मति से धर्म सिंह भारती प्रधान चुने गए। नवीन जुनेजा को उपप्रधान की जिम्मेवारी मिली। जगदीश चंद को महासचिव, अमित गोयल को कैशियर बनाया गया। कार्यकारिणी में सदस्यों को शामिल करने का अधिकार प्रधान को दिया गया, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। इस मौके पर रमेश मदान और पूर्व प्रधान जगदीश टुटेजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। नई कार्यकारिणी ने ईमानदारी और निष्ठा के साथ एसोसिएशन के लिए काम करने का संकल्प लिया। प्रधान धर्म सिंह भारती ने कहा कि एसोसिएशन के एजेंडों को ध्यान में रखकर सबके साथ मिलकर कार्य करेंगे। सेक्टरवासियों की जो भी समस्याएं और मांगें होंगी उन्हें हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा सामाजिक गतिविधियां आयोजित करने के लिए योजना बनाई जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *