हरियाणा में ‘फुले’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
करनाल, अभी अभी। अंबेडकर समाज कल्याण सभा की बैठक अंबेडकर भवन में हुई। अध्यक्षता सभा के प्रधान अमर सिंह पातलान ने की। मीटिंग में चर्चा के बाद प्रस्ताव पास करते हुए सरकार से मांग की गई कि महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन पर बनी फिल्म फूले को हरियाणा में टैक्स फ्री किया जाए। अमर सिंह पातलान ने कहा कि फिल्म में 1828 से 1891 तक महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवनकाल में घटित सामाजिक कुरीतियों, भेदभाव, छूआछूत व अशिक्षा अज्ञानता का वर्णन किया गया है। उस समय समाज से टक्कर लेकर समाज में समानता लाने, जातपात का भेदभाव खत्म करने व समस्त पुरुष और नारी शक्ति को शिक्षित करने का काम उन्होंने किया। यह फिल्म समाज में जागृति पैदा करने व समाज में लिंग भेद, जाति भेद व नारी उत्थान के लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की गई कि फिल्म को टैक्स फ्री किया तथा प्रदेश के सभी शहरों में यह फिल्म दिखाई जाए। अमर सिंह ने बताया कि चार मई को आम सभा के सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। कोरम पूरा नहीं होनेे के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। सभा के आजीवन सदस्यों की आगामी बैठक 11 मई को अंबेडकर भवन सेक्टर 16 करनाल में बुलाई गई है। इस अवसर पर बलराज रंगा, शिव कुमार, माईचंद डोंकल, जिले सिंह बेरवाल, ओमप्रकाश जास्ट, बलबीर सिंह मुंडे, मुनीष भानखड़, बलवंत सिंह आलान, देशराज डौंकल, चिरंजीलाल व हरपाल सिंह मौजूद रहे।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































