दीवाली-छठपर्व पर करनाल में 4 ट्रेनों के ठहराव की मांग, केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
करनाल, अभी अभी। गुरुवार को करनाल पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल को छठ पर्व सेवा समिमि मंडल ने ज्ञापन सौंप कर कई ट्रेनों के करनाल में ठहराव की मांग की। श्रमजीवी एक्सप्रेस, गरीब रथ, हमसफर एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस करनाल में रूकेंगी तो इससे बिहार आने जाने वाले लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। छठ पर्व सेवा समिति मंडल (सूर्य मंदिर) के प्रधान सुरेश कुमार यादव ने कहा कि विशेष ट्रेनों के करनाल में ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही है। दीपावली और छठ पर्व के त्यौहार के समय भारी संख्या में बिहार के मूल निवासी लोग ट्रेनों के जरिए यात्रा करते हैं। करनाल से बिहार जाने वाली ट्रेनों की संख्या बहुत कम है। इससे इन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि श्रमजीवी एक्सप्रेस अभी राजगीर से नई दिल्ली तक चलती है। इसे कुरुक्षेत्र तक चलाने की मांग रखी गई है। इसी प्रकार गरीब रथ, हमसफर एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस का भी करनाल में ठहराव होना चाहिए। शहीद एक्सप्रेस पहले करनाल रूक कर जाती थी। बाद में इसका रूट वाया अंबाला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पार्षद सुधीर यादव, अर्जुन पंडित, उमेश चौहान, रोहित कुमार, राम दयाल यादव, शत्रुघन राय, भोला राय, राजेश्वर, सिकंदर मेहतो, नागेंद्र महतो, नंद किशोर, भूषण राय, अरविंद राय, अशोक यादव, दिलीप कुमार, दिवाकर प्रसाद, वशिष्ठ पंडित, रामू पंडित, अनिल, राम कुमार, राम सकल, सतनारायण पंडित, रणजीत पंडित, राम सोगारथ, संजय कुमार व राजन पंडित मौजूद रहे।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































