करनाल में दंगल : तीन दिन दमखम दिखाएंगे देशभर के पहलवान
करनाल, अभी अभी। देश के नामी पहलवान तीन दिन तक करनाल में होने वाले दंगल में अपना दमखम दिखाएंगे। देश की आजादी से पहले नवाब लियाकत अली का परिवार करनाल में दंगल करवाता था। 1947 के बाद भगत राम बजाज ने दंगल करवाने की प्रथा को आगे बढ़ाया। इसके बाद श्री जगदंबा देवी पंखा दंगल कमेटी ने यह बागडोर संभाली। 74वां वार्षिक दंगल रामलीला ग्राउंड में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कमेटी के प्रधान रामधन कांबोज और उपप्रधान पालाराम पहलवान ने दी।
उन्हांने कहा कि देश के नामी पुरुष व महिला पहलवान दंगल में हिस्सा लेंगे। कुश्तियां मैट पर होंगी। कुश्तियों का फैसला दंगल टेक्नीकल कमेटी करेगी। गुर्ज की सबसे बड़ी कुश्ती समेत अन्य कुश्तियों के पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए लाखों रुपए के इनाम दिए जाएंगे। तीनों दिन कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथिगणों को सम्मान स्वरूप पगड़ी व स्मृति चिह्न भेंट किए जाएंगे। राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों को दंगल उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। वर्ष 1948 से कमेटी दंगल का आयोजन हर वर्ष करती आ रही है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और अखाड़े की तरफ बढ़ें। इससे युवाओं का शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे। देश को युवाओं की सकारात्मक उर्जा की जरूरत है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने परिवार, समाज और देश के लिए को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। इस अवसर पर फूल सिंह, पालाराम पहलवान, राजिंदर नंबरदार, पवन कांबोज, राकेश चौधरी, रिंकल रोड़, रामपाल सैनी, बलवान लाठर, राकेश कांबोज, विनोद व बिल्लू आदि मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































