5 जनवरी से देशभर में मनरेगा बचाओ अभियान चलाएगी कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस 5 जनवरी को यूपीए के समय के ग्रामीण रोजग़ार कानून मनरेगा को रद्द करने के खिलाफ़ एक कैंपेन शुरू करेगी। पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खडग़े ने चेतावनी दी है कि लोग गुस्से में हैं और नरेंद्र मोदी सरकार को इस कदम के नतीजे भुगतने होंगे। 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेने वाला वीबी-जी राम जी बिल, हाल ही में खत्म हुए संसद के विंटर सेशन में विपक्ष के ज़ोरदार विरोध के बीच पास हुआ। नए एक्ट में ग्रामीण मज़दूरों के लिए 125 दिनों के मज़दूरी वाले रोजग़ार का प्रोविजऩ है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद शनिवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खडग़े ने कहा कि पार्टी पूरे देश में मनरेगा बचाओ अभियान को लीड करेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ़ एक स्कीम नहीं है, बल्कि संविधान द्वारा दिया गया काम करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, मनरेगा को रद्द करने से लोग गुस्से में हैं; सरकार को इसके नतीजे भुगतने होंगे। खडग़े ने कहा, मीटिंग में, हमने शपथ ली थी कि मनरेगा को केंद्र में रखकर एक कैंपेन शुरू किया जाएगा। कांग्रेस इसकी अगुवाई करेगी और 5 जनवरी से मनरेगा बचाओ अभियान शुरू करेगी।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































