#Social

श्री राम मंदिर में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

करनाल, अभी अभी। श्री राम मंदिर सेक्टर आठ में सावन के पवित्र माह को सावन मेले के रूप मेें मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य जजमान के रूप में सुनीता कथुरिया और गीता भाटिया ने शिरकत की। भोलेनाथ के चरणों में अनिमेष का जन्म दिन मनाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने गंगाजल से भोलेनाथ को स्नान करवाया। बेलपत्र, पत्ते, तुलसी, मंजरी, यजोपवित् गुलाल व फल अर्पित किए गए। इस मौके पर अनु खट्टर ने मेला मेला मेला मेरे भोले ने लाया मेला इस भोले में राम जी आए सीता जी को साथ ले आए हनुमत बन गया चेला भजन गाया। सुशील मदान ने या होने लगी बरसात आ गई मस्त बहार मेरा नाचे भोलानाथ मेरा नाचे भोलानाथ अरे मां पार्वती के साथ मेरा नाचे भोलानाथ भजन गाया। इस अवसर पर रविंद्र तनेजा, प्रधान रेनू तनेजा, अशोक मदान, वेद दुआ, रविंद्र बत्रा, अनिल छाबड़ा, नीरज कपूर, मुरारी बत्रा, दविंदर गुप्ता, पर्व गुप्ता, सुनैना, रेनू, मनी, अंजू बाला, सरिता गोयल, अक्षय ग्रोवर, संतोष गुप्ता, ऋतुराज, चंद्र अरोड़ा, रेखा त्रिखा, रीना गुप्ता व मीनाक्षी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *