अवनी चौहान ने सीबीएसई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
करनाल, अभी अभी। करनाल की स्केटर अवनी चौहान ने सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप की स्केटिंग प्रतियोगिता में मेडल जीत कर जिला व अपने स्कूल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। अवनी के स्केटिंग कोच संजय गोयल ने बताया कि वह करनाल में प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में 12वीं कक्षा की छात्रा है। उसने 24 से 27 अक्तूबर तक बेलगाम कर्नाटक में आयोजित सीबीएसई नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में अंडर-19 आयु वर्ग में 500 मीटर रिंक रेस में सिल्वर मेडल जीता। प्रताप पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डा. पूजा वालिया मान ने अवनी की इस शानदार सफलता पर अवनी के माता-पिता राजेंद्र चौहान व उषा चौहान तथा स्केटिंग कोच संजय गोयल को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अवनी ने 10वीं कक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। वह आईआईटी की तैयारी भी कर रही हैं। स्केटिंग कोच संजय गोयल ने कहा कि इससे पहले भी करनाल के स्केटर्स राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय पर मेडल जीत जीत चुके हैं। स्केटिंग में खिलाडिय़ों की रूचि निरंतर बढ़ रही है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































