चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच इंग्लैंड के धागे खोल दिए. इंग्लैंड ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 351 रन बनाए. अंग्रेज चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतरा रहे थे, लेकिन कंगारुओं ने भी जवाब देने की पूरी तैयारी कर रखी थी. ऑस्ट्रेलियन टीम ने रिकॉर्डतोड़ बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के 351 रन को बौना साबित करते हुए मैच लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह ना टूर्नामेंट का ना सिर्फ सबसे बड़े स्कोर बनाया, बल्कि सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यह चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की 2009 के बाद पहली जीत है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दो बार टूटा. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 351 रन बनाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 15 गेंद बाकी रहते ही 5 विकेट पर 356 रन बना दिया. इस तरह उसने चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड साढ़े तीन घंटे में ही तोड़ दिया. लाहौर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. यह फैसला तब गलत साबित होता लगा जब इंग्लैंड ने 351 रन बना दिए. इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट ने सबसे अधिक 165 रन बनाए. जो रूट ने 68 रन बनाए. इन दोनों बैटर्स ने 158 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने यह साझेदारी तब की, जब इंग्लैंड 43 रन पर 2 विकेट गंवा चुका था. इस साझेदारी की बदौलत ही इंग्लैंड पहाड़काय स्कोर बना सका. जब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच में वापसी कर रहा है तब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी कुछ अलग ही सोच रहे थे. इन दोनों ने टीम के 4 विकेट गिरने के बावजूद हार नहीं मानी और इंग्लिश बॉलर्स पर चढ़ाई कर दी. जोश इंग्लिस (120) और एलेक्स कैरी (69) ने पांचवें विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचाया. एलेक्स कैरी 282 के टीम स्कोर पर आउट हुए लेकिन यह इंग्लैंड की आखिरी कामयाबी साबित हुई. एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल तो अंग्रेजों पर भूखे भेड़िए की तरह टूट पड़े. उन्होंने 15 गेंद में 32 रन की पारी खेल जोश इंग्लिस को वह जरूरी साथ दिया, जो टीम की जीत के लिए जरूरी था. इस दौरान जोश इंग्लिस ने अपने करियर का पहला शतक बनाया. उन्होंने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. जोश ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया. जोश इंग्लिस को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































