एशेज जीतने से 4 विकेट दूर आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को जीत के लिए 228 रनों की जरूरत
एडिलेड, अभी अभी। एशेज 2025-26 जीतने के लिए आस्ट्रेलिया को चार विकेट की जरूरत है। तीसरे टैस्ट मैच में चार दिनों का खेल समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं और अभी 228 रन और बनाने हैं। चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 349 रन बनाए। ट्रेविस हेड 170 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स केरी ने 72 रन बनाए। इंग्लैंड को 435 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लाप रही। दिन का खेल खत्म होने तक टीम 207 रन ही बना सकी और छह विकेट खो दिए। जेमीइ स्मिथ 2 तथा विल जेक्स 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सीरीज के पहले दो मैचों में आस्ट्रेलिया ने आसानी से शानदार जीत दर्ज की थी।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































