सलाना ग्रेट डे : जेसीआई करनाल एजाईल ने मनाया शादी उत्सव
करनाल, अभी अभी। करनाल मनका पैलेस में बीती रात एक जेसीआई करनाल एजाईल की ओर शादी उत्सव मनाया गया। जिसमें न दुल्हा न दुल्हन फिर भी आयोजको द्वारा किया गया शादी उत्सव। इस कार्यक्रम में पुरानी रीति रिवाजो के साथ जागों निकाली गई, बरातीयों की मिलनी करवाई गई जिसमें सभी सदस्यों ने दुल्हे व दुल्हन की पौशाक पहनकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान सार्थक मितल ने पंजाबी ढोल की तर्ज पर जमकर भगड़ा डाला और सेहरा बांध कर आए बरातीयों का स्वागत किया। जेसी नन्दन चावला ने बारातीयों की मिलनी करवाई और साथ मिठाई, कंबल की रीत को आमलीजामा पहनाया गया। विक्रांत गुप्ता ने बारात में नराज हुए फूफा को मनाने की आदयगी पेश की और समय रहते मनाकर उन्हें शादी उत्सव में भंगड़े भी डलवाएगें। जेसी अमीत अरोड़ा को दुल्हा पक्ष का मुखिया बनाया गया वहीं जेसी विकास बठला को दुल्हन पक्ष का मुख्यिा बनाया गया। जेसी हरसिमरन ने आए हुए सगे संबंधी व रिश्तेदारों की महमहमान नवाजी की। जेसी शैली चैधरी ने शादी उत्सव में दुल्हा दुल्हन की अदायगी पेश करने वाले सभी को आशीर्वाद दिया और पुरानी यादों को ताजा किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसी मोहित कुमार, जेसी मोहित चावला, जेसी राजेश ढीगड़ा, जेसी अनिल चैधरी, जेसी नरेश सलूजा, जेसी विक्रम चैधरी समेत अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा। इस कार्यक्रम का मुख्य आदेश्य पुरानी यादों को ताजा करना व समाज में दिन प्रतिदिन तालाक के मामलों को कम करने का संदेश दिया गया। आज भी जिंदा है वो संस्कृति पुरानी रीतिरिवाज केवल जरूरत है आज के समाज के लोगों को समझने की।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































