#Social

5 अक्तूबर को रक्तदान शिविर लगाएगी अग्रकुल सेवा संस्था

करनाल, अभी अभी। अग्रकुल सेवा संस्था की कार्यकारिणी की मीटिंग महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर आठ में संस्था के प्रधान विनोद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। महाराजा अग्रसेन को समर्पित सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजिन किए जाएंगे। प्रधान विनोद गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर पांच अक्तूबर को करनाल के मानव सेवा संघ के प्रांगण में एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को घर-घर पहुंचाने के लिए करनाल के मंगलसैन ऑडिटोरियम में 12 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर आधारित संजीव नाट्य मंचन मुंबई के फिल्मी राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा स्टेज शो के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तरी भारत प्रमुख पवन जिंदल शिरकत करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार रिटायर्ड आईपीएस व वाइस चांसलर राई स्पोट्र्स विश्वविद्यालय होंगे। संरक्षक राम कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की सफल आयोजन एवं प्रबंधन की व्यवस्था के लिए अलग-अलग कार्यों के अनुसार कमेटी गठित की गई हैं। सभी सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। बैठक में संरक्षक राम कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान डा. एस.के गोयल, महासचिव नरेश गर्ग निगदू, अनिल गर्ग चेयरमैन, जगमाल गुप्ता, राजेंद्र बसल, प्रवीण बंसल सर्राफ, प्रदीप गुप्ता, बृज लाल गर्ग, गुरदयाल अग्रवाल, पंकज गुप्ता, नरेश गोयल, सुरेश जिंदल, विपिन सिंगला, वेद मंगला, विजय गर्ग, संजीव जिंदल, आशिष मित्तल व राजेंद्र गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *