#Social

28 सितंबर को करनाल में होगा विशाल सिख सम्मेलन : त्रिलोचन सिंह

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सिख समाज सौंपेगा ज्ञापन
करनाल, अभी अभी। स्थानीय कालीदास रंगशाला में 28 सितंबर को विशाल सिख सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला से बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल होंगे। राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं में अग्रणीय रहने वाले सिख समाज के लोगों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी सिख सम्मेलन के आयोजक एवं हरियाणा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचन सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में करनाल सांसद एवं केंद्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी विकास योजना मनोहर लाल शिरकत करेंगे। हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याणा, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप, नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी, असंध विधायक योगेंद्र राणा, करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता, भाजपा जिला प्रधान प्रवीण लाठर की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा, प्रचार कमेटी अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल व पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे। पंजाब के प्रसिद्ध रागी जत्थे बीबी सुरजीत कौर जी गुरु की महिमा का गुणगान करेंगी। गुरु का अटूट लंगर चलेगा। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को सिख समाज की ओर से मांग पत्र सौंपकर सिख समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों, समस्याओं और लंबित मांगों को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में पंजाब में बाढ़ के दौरान हरियाणा के लोगों ने विशेष मदद की इस पर आभार जताया जाएगा। हरियाणा सरकार ने 1984 दंगा पीड़तों को नौकरी देने की घोषणा की है। इस पर सिख समाज की ओर से विशेष प्रकार से धन्यवाद किया जाएगा। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सिख सम्मेलन एतिहासिक होगा। समस्त सिख समाज से अपील करते हैं कि एकजुट होकर सम्मेलन में पहुंचे और अपनी एकता का परिचय दें। इस अवसर पर अशोक खुराना, एसपी चौहान, पार्षद हरजीत लाडी, प्रभजोत सिंह सिद्धू, कर्मपाल सिंह, गुरलाल सिंह, इंद्रजीत सिंह टीटू, गुरजीत सिंह भिंडर, अरविंद नीटू मान ,राजेंद्र कुमार, अमित आहूजा, गगन मेहता, सतनाम सिंह जोशी, मनिंदर सिंह शंटी, परमजीत सिंह फौजी व रविंद्र सिंह रूबी मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *