अंबेडकर भवन करनाल में समारोह का आयोजन 7 जून को
करनाल, अभी अभी। अंबेडकर समाज कल्याण सभा करनाल की ओर से अंबेडकर भवन सेक्टर 16 में सात जून को भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। तमिनलाडु से प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति डा. सुंदरापरीपुर्णन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता आईएएस अधिकारी दयानंद कटारिया करेंगे। अंबेडकर भवन के प्रथम तल के निर्माण में डा. सुंदरापरिपूर्णन का विशेष सहयोग रहा है। उन्हीं के करकमलों द्वारा प्रथम तल का उदघाटन किया जाएगा। डा. सुंदरापरिपूर्णन के सहयोग से करनाल जिला के वर्ष 2024 के अनुसूचित जाति के छात्र, जिन्होंने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। सभा के प्रधान अमर सिंह पातलान ने कहा कि सभा का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना है। डा. सुंदरापरिपूर्णन एक लाख रुपए प्रति वर्ष सभा को छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए दे रहे हैं। समारोह में करनाल जिला के लगभग 120 बच्चे भाग लेंगे, जिन्होंने समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति ग्रहण की है। समारोह में कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियां शामिल होंगी।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































