#Social

जिला स्तरीय प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम रही जानवी और पलक

करनाल, अभी अभी। बाल भवन करनाल में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बाबा राम दास विद्यापीठ कुलवेहड़ी के विद्यार्थियों ने शानदा प्रदर्शन किया। विद्यापीठ की दो छात्राओं, जानवी और पलक ने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्राओं ने सभी सवालों का सटीक उत्तर देकर अपने ज्ञान का अदभुत प्रदर्शन किया। इससे दूसरे बच्चों का ज्ञानवर्धन भी हुआ। उल्लेखनीय बाबा रामदास विद्यापीठ के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं औैर प्रतियोगिताओं में मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यापीठ के चेयरमैन वैद्य देवेंद्र बतरा, मैनेजर साबिया बतरा और प्रधानाचार्या नीनू चांदना ने विद्यार्थियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *