#Social

करनाल में रामलीला 22 सितंबर से, पहले दिन नारद मोहन का मंचन होगा

वरूण गुलाटी
करनाल, अभी अभी। करनाल शहर में श्री रामलीला का आयोजन 22 सितंबर से किया जाएगा। नवरात्र के प्रथम दिन से रामलीला की शुरूआत होती है। श्री रामायण पाठक सभा लगभग 121 वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है। रेलवे रोड स्थित श्री रामलीला भवन में सोमवार सुबह भूमि पूजन किया जाएगा। इसी दिन रात को नौ बजे से नारद मोह का मंचन वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों द्वारा किया जाएगा। अपने किरदारों को बेहतर तरीके से निभाने के लिए कलाकार श्री सेवक सभा जुंडला गेट में अभ्यास कर रहे हैं। सभा के प्रधान रमेश चंद गुप्ता, चेयरमैन नरेश गुप्ता, महासचिव प्रभात गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज गोयल, मुख्य निर्देशक रामकिशन गुप्ता और महाप्रबंधक रविंद्र बंसल ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। प्रधान रमेश चंद गुप्ता ने बताया कि 22 सितंबर को नारद मोह, 23 सितंबर को श्री राम जन्म, 24 सितंबर को अहिल्या उद्दार, 25 सितंबर को सीता स्वयंवर, 26 सितंबर को श्री राम वनवास, 27 सितंबर को सत्यवादी राजा हरीश चंद्र, 28 सितंबर को भरत मिलाप, 29 सितंबर को सीता हरण, 30 सितंबर को लंका दहन, एक अक्तूबर को लक्ष्मण मूर्छा तथा दो अक्तूबर को दशहरे के दिन रावन वध एवं राजतिलक का मंचन किया जाएगा। श्री राम लीलाओं का मंचन रोजाना रात को नौ बजे शुरू होगा। दर्शकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था सभा की ओर से की जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *