चंडीगढ़ में वकील पर हमला, करनाल बार एसो. ने रखा वर्क सस्पेंड
करनाल, अभी अभी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के सचिव व अन्य वकीलों के साथ मारपीट के विरोध में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गुरुवार को वकीलों ने वर्क सस्पेंड रखा। करनाल कोर्ट में भी वकीलों ने काम नहीं किया। जिला बार एसोसिएशन करनाल के प्रधान सुरजीत सिंह मढाण ने कहा कि वकीलों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। एक वकील कानून के दायरे में रहकर लोगों को इंसाफ दिलाने का काम करता है। पिछले एक महीने में हरियाणा और दूसरे प्रदेशों में वकीलों के साथ मारपीट करने या झूठे आरोपों में एफआईआर करवाने के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के सचिव व अन्य वकीलों पर हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। करनाल बार एसोसिएशन मांग करती है कि हमलावर वकीलों के लाइसेंस सस्पेंड किए जाएं। उन पर केस दर्ज किया जाए और तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान नीतिन भारद्वाज, महासचिव नवीन कुमार राणा, संयुक्त सचिव संगीता रानी, चांदवीर मढाण, बलदेव राणा, विनोद शर्मा, विनय बंसल, कर्मबीर मढाण, अशोक टांक, कुलदीप, विपिन स्वामी व सोनिया तंवर आदि मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































