कल दिल्ली पहुंचेंगे देशभर के रिटायर्ड कर्मचारी, जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन
करनाल, अभी अभी। रिटायर्ड कर्मचारी संघ की निसिंग ब्लॉक कार्यकारिणी की मीटिंग शिव मंदिर निसिंग में हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान ईशम सिंह आर्य ने की व संचालन खंड कोषाध्यक्ष रक्षपाल ने किया। इस मौके पर जिला प्रधान बलराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह रावत, रामकिशन व रक्षपाल वर्मा ने प्रमुख तौर पर अपने विचार रखे। 17 सितंबर यानि बुधवार को दिल्ली में जंतर मंतर पर देशभर के सेवानिवृत कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। करनाल से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। रिटायर्ड कर्मचारी संघ की सदस्यता बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कुचपुरा, निसिंग, गुलर पुर, गोंदर, रणजीत नगर, गोविन्द गढ़, फतेहगढड़ाचर व गुनियाना के लिए टीम का गठन किया गया है। इसी प्रकार बस्तली, थरौटा, गोहिदा, चकदा, अमूपुर, ब्रास व ब्रास खुर्द में संघ के नेता सेवानिवृत कर्मचारियों से संपर्क करेंगे। सिंघडा, प्रेम खेड़ा, जलाला वीरान, मोतिया, बीड़ डंडारी, सांभली व शोधापुर में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। संघ की मुख्य मांगों में पेंशन संबंधित वित्त विधेयक 2025 को तुरंत वापस लिया जाए, कम्यूट की गई राशि सभी राज्यों में 11 वर्ष तक ही काटी जाए, कोरोना के दौरान रोका गया 18 माह की महंगाई भत्ते का एरियर ब्याज सहित दिया जाए आदि शामिल हैं। मीटिंग में सीमा देवी, कविता, नीरू, पालाराम, जयभगवान, महेंद्र सिंह, रोशन लाल, रामकुमार, ईशम सिंह शर्मा, गुलाब सिंह, ओमप्रकाश, रामभज, राजकुमार, बुधलाल, प्रमोद कुमार व जियालाल आदि मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































