#Protest

किसानों की मांगों को लेकर डीसी से मिला भाकियू सर छोटूराम का प्रतिनिधिमंडल

करनाल, अभी अभी। भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला सचिवालय में डीसी उत्तम सिंह से मिला। किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर एक ज्ञापन डीसी को सौंपा गया। यूनियन की ओर से कहा गया कि धान की खरीद पर मनमाने तरीके से राइस मिलर द्वारा जो अवैध कट लगाया जाता है वह तुरंत बंद होना चाहिए। नमी एक प्रतिशत उपर होने पर एक किलो के हिसाब से ही किसान के पैसे काटे जाएं। राइस मिलर अपनी मनमर्जी से कट लगाना बंद करें। यह जानकारी यूनियन के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने दी। किसान नेताओं ने कहा कि खरीद प्रक्रिया शुरू होते ही राइस मिलर हड़ताल पर चले जाते हैं। इस वजह से मंडियों में माल इक्टठा हो जाता है। बाद में राइस मिलर मनमानी करते हुए औने पौने दामों पर खरीदारी करते हैं। ऐसे राइस मिलर्स पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। यूनियन नेताओं ने कहा कि इलेक्ट्रानिक कांटे व मॉइसचर मीटर के आदेश को सख्ती से लागू किया जाए। 25 सितंबर से पहले दुकानों पर कांटे खरीदने के आदेश दिए जाएं। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार सभी मंडियों में खरीद एजेंसी इंस्पेक्टर पूरा दिन मार्केट कमेटी कार्यालय में डयूटी दें। इससे किसानों को होने वाली असुविधाओं पर अंकुश लगेगा। ज्ञापन के जरिए यह मांग भी की गई कि करनाल मंडी के चारों गेट खोले जाएं। पीछे की साइड जो गेट बंद पड़ा है उसे खोला जाए। इससे जाम से निजात मिलेगी। किसान नेताओं ने कहा कि करनाल जिले की जिन मंडियों में राइस मिलर कम हैं उन मंडियों में दूसरे राइस मिलरों को खरीद शुरू होते ही धान खरीदने की अनुमति दी जाए। जिले में डीएपी खाद पूरी मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए। खाद का रैक आने पर उसके वितरण की लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रचारित की जाए। डीसी उत्तम सिंह ने यूनियन नेताओं से कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से मंडियों में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस अवसर पर जगदीप सिंह ओलख, बहादुर मेहला बलड़ी, सुखविंद्र झब्बर असंध, राममेहर नंबरदार घरौंडा व जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *