#Social

शिक्षिकाओं-छात्राओं ने ओजोन परत को संरक्षित रखने की शपथ ली

करनाल, अभी अभी। कुमारी विद्यावती आनंद डीएवी महिला महाविद्यालय में समस्त विज्ञान विभागों द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। प्रथम दिन कालेज की प्राचार्या मीनू शर्मा व रसायन विभाग की अध्यक्ष डा. मंजू सिंह ने कालेज के वनस्पति उद्यान में पौधा रोपण किया। ओजोन परत को संरक्षित रखने के लिए शपथ लेते हुए बैनर पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद विज्ञान विभाग की सभी शिक्षिकाओं व छात्राओं ने भी बैनर पर हस्ताक्षर किए। प्राचार्या ने ओजोन परत का महत्व बताते हुए समझाया कि इसका संरक्षण न केवल मनुष्य बल्कि सभी जीवधारियों के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह हानिकारक पराबैंगनी किरणों को धरती पर आने से रोकती है। इसके अलावा राज्य स्तरीय पोस्टर बनाने व निबंध लेखन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य के विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कुल 113 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्राओं में ओजोन परत के प्रति सजगता व जागरूकता बढ़ाने के लिए ओजोन परत संरक्षण पर आधारित ओजोन बचाओ पृथ्वी बचाओ नामक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई, जिससे छात्राएं काफी प्रभावित हुई। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में डा. कंवलजीत विर्दी, डा. श्वेता धवन, डा. साक्षी अनेजा, डा. नादिया चौहान व साइंस विभाग की सभी शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *