वंदे भारत के करनाल में ठहराव के लिए रेल मंत्री से करेंगे बातचीत : मनोहर लाल
करनाल, अभी अभी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार रात शताब्दी ट्रेन से करनाल पहुंचे। वह शनिवार को राज्य स्तरीय जॉब मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। करनाल स्टेशन पर विधायक जगमोहन आनंद, जिला प्रधान प्रवीण लाठर, पूर्व अध्यक्ष बृज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा सहित अन्य नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। मीडियाकर्मियों से बातचीत में मनोहर लाल ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का ठहराव करनाल में भी हो, करनालवासियों की इस मांग को लेकर रेल मंत्री से बातचीत करेंगे। देश में कई स्टेशनों का विस्तार चल रहा है। करनाल रेलवे स्टेशन का विस्तार भी होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुए हादसे में दुख प्रकट किया। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किए जाने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि देश के सर्वोच्च नेता के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है। ऐसा करने वाले लोगों में संस्कार और सभ्यता नहीं होती। केंद्रीय मंत्री ने करनाल में रोजगार मेले का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। सरकार यही प्रयास निरंतर करती आ रही है। एक सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जो कहा ठीक ही कहा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार संकल्प पत्र में किए सभी वादे पूरे कर रही है। महिलाओं को 2100 रुपए सम्मान राशि देने की योजना अगले महीने शुरू हो जाएगी।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































