#Protest

मनीषा हत्याकांड को लेकर युवा इनेलो ने निकाला कैंडल मार्च

करनाल, अभी अभी। भिवानी में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड को लेकर युवा इनेलो की ओर से कमेटी चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही सरकार और भिवानी पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। कैंडल मार्च की अगुवाई युवा इनेलो के जिला प्रधान मनिंद्र सिंह पुनिया ने की। इनेलो के कई वरिष्ठ नेता भी कैंडल मार्च में शामिल रहे। इस मौके पर मनिंद्र सिंह पुनिया ने कहा कि भिवानी जिले में महिला शिक्षिका की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश की आत्मा को झकझोर दिया है। यह केवल एक परिवार का दर्द नहीं बल्कि पूरे समाज की चीख है। हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराध निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। बेटियां सुरक्षित नहीं रही। हत्यारे बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में सत्ता का मौन और तंत्र की नाकामी इस बात का सबूत है कि हरियाणा में लोकतंत्र नहीं बल्कि भय और अन्याय का जंगलराज चल रहा है। मनिंद्र पुनिया ने कहा कि शिक्षिका के पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए सबको लामबंद होना जरूरी है। यह सिर्फ़ न्याय की लड़ाई नहीं बल्कि बेटियों की अस्मिता और समाज के विश्वास की लड़ाई भी है। इस अवसर पर जयपाल पूनिया, दीपक, लाला नरवाल, कर्ण संडीर, सागर कल्याण, ललित शर्मा, गुरजंट सिंह, कुलदीप सिंह, मिलन मान, अमरीक सिंह बांसा, कविता धनखड़, राजेश सिंगला, अरूण, सुरजीत संधू, संदीप शर्मा, सुभाष चंद्र, सोनिका गिल व राम कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *