आज जारी होगी कांग्रेस प्रधानों की सूची!
वरूण गुलाटी
नई दिल्ली, अभी अभी। मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख नेताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग में वोट चोरी के मुद्दे पर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस के जिला प्रधानों की सूची पर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने सहमति जता दी है। ऐसे में आज देर शाम तक हरियाणा कांग्रेस के ग्रामीण और शहरी जिला प्रधानों के नामों की घोषणा की जा सकती है।
गौरतलब है कि जून माह में चंडीगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने जल्द से जल्द हरियाणा में संगठन बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने 30 जून तक प्रत्येक जिले से 6-6 नामों की लिस्ट बनाकर कांग्रेस मुख्यालय भेजने की बात कही थी। पहले एक जुलाई को सूची जारी करने का दावा किया जा रहा था। इसके बाद 15 जुलाई की तारीख तय की गई। अब अगस्त माह के भी 12 दिन बीत चुके हैं। आज की बैठक के उम्मीद की जा रही है कि देर शाम तक लिस्ट जारी कर दी जाएगी।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































