#Social

सामाजिक न्याय जत्था पहुंचा करनाल, बुराइयों के प्रति किया जागरूक

करनाल, अभी अभी। जनवादी महिला समिति का सामाजिक न्याय जत्था रोहतक से चल कर करनाल पहुंचा। करनाल जिला के मंगलौरा, सोहाना व फूसगढ़ गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीनों जगहों पर महिलाओं ने फूल मालाओं के साथ जत्थे का स्वागत किया गया। जत्थे का नेतृत्व जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव उषा सरोहा, राज्य अध्यक्ष सविता व कोषाध्यक्ष अमिता ने किया। कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ममतेश और संचालन जिला सचिव जराशो शर्मा ने किया। जत्थे के बारे में बताते हुए राज्य कोषाध्यक्ष अमिता ने कहा कि अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हरियाणा द्वारा संचालित सामाजिक न्याय जत्थे का उद्देश्य गीत, नाटक, नृत्य, नारे, साहित्य आदि के माध्यम से नशा खोरी, बेरोजगारी, अंधविश्वास, सामाजिक भेदभाव, रुढि़वाद, जातिवाद व साम्प्रदायिकता के खिलाफ़ जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में मनुस्मृति लागू करने का प्रयास हो रहा है जिसे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने यह कहते हुए 1927 जलाया था कि यह किताब महिलाओं व दलितों को अंधेरे में रखने वाली है। उन्होंने देश को संविधान दिया जिसमें देश के सभी नागरिकों को बराबर के अधिकार मिले। इनके साथ-साथ महात्मा बुद्ध, हाली पानीपती, बुल्ले शाह, सावित्रीबाई फुले, ज्योति बा फुले, फातिमा शेख, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, पंडिता रमाबाई आदि ने महिलाओं के लिए ने रास्ते खोले। आज हमने जो लडक़र हासिल किया उस पर हमला है। इस स्थिति के खिलाफ महिलाओं को एकजुट करने के लिए सामाजिक न्याय जत्था निकाला जा रहा है।
बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर
जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष सविता ने कहा कि देश की आजादी के बाद आज देश की जनता के सामने बड़ी चुनौतियां हैं , भंयकर बेरोजगारी , महंगाई व पर सामाजिक-आर्थिक गैर बराबरी अपनी चरम सीमा पर है । बेरोजगारी , गरीबी व अन्याय ने युवाओं को नशा खोरी व अपराध के क्षेत्र में धकेल दिया है । परिणामस्वरूप दलितों, अल्प संख्यकों व महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। वर्तमान शासन जनता की समस्याएं हल करने की बजाए उन्हें जाति व धर्म के आधार पर फूट डालकर आपस में लड़ाने का काम कर रहा है। समाज में साम्प्रदायिकता व जातिवाद बढ़ाया जा रहा है।
महिलाओं पर अत्याचार बढ़े
राज्य महासचिव उषा सरोहा ने कहा कि भाजपा के कितने लोगों ने सत्ता से जुडक़र महिलाओं पर अत्याचार किए हैं, उन्हें आज बड़े बड़े पदों पर बैठा दिया गया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार, यौन हिंसा के आरोपियों और अपराधियों को बचाने का शर्मनाक काम कर रही है, हमें मिलकर विरोध करना होगा कार्यक्रमों में थिएटर आर्ट ग्रुप द्वारा बच्चों के सपने व जिसके लागे वो ए जाणै नाटक तथा गीत प्रस्तुत किए गए। इनके माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाले भेदभावों, नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, अंधविश्वास आदि को उजागर किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर दलित अधिकार मंच के नेता ओम प्रकाश सिंहमार, किसान सभा के नेता डॉ अशोक अरोड़ा, ज्ञान विज्ञान समिति के उप्रधान विनोद मंगलोरा, थियेटर आर्ट ग्रुप के प्रवेश त्यागी, कविता, सुरज, खुशी, दीपक, पुष्पलता, गीता असगरी ,पार्वती तनेजा, शकीला,रीना मंगलौरा, शीला , रेखा, नीलम मंगलोरा, स्वाति , पार्षद परमजीत लाठर, सोनू चौकीदार व वाल्मीकि मंदिर सभा फूससगढ़ के अध्यक्ष रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *