हरियाणा में डीटीपी के तबादले, गुंजन वर्मा को करनाल भेजा गया
वरूण गुलाटी
करनाल, अभी अभी। हरियाणा सरकार ने 11 डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लॉनर (डीटीपी) के तबादले किए हैं। गुंजन वर्मा को करनाल डीटीपी लगाया है। जारी लिस्ट के मुताबिक राहुल सिंगला को डीटीपी हेड क्वार्टर, अंजु को डीटीपी झज्जर, मनीष दहिया को डीटीपी जींद, यजन चौधरी को डीटीपी फरीदाबाद, राजकीर्ति को डीटीपी फतेहाबाद, सतीश कुमार को डीटीपी हेड क्वार्टर, रूबी मौन को हरेरा पंचकुला, सुमित मलिक को डीटीपी पानीपत, सुनील कुमार को यूएलबीडी, मंदीप सिहाग को डीटीपी महेंद्रगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































