करनाल में 26 स्कूल प्रोपट्री टैक्स के डिफाल्टर, नगर निगम ने जारी की सूची
करनाल, अभी अभी। सम्पत्ति कर की वसूली करने के लिए नगर निगम करनाल ने डिफाल्टरों पर लगातार कार्रवाई का निगम का एक्शन मोड जारी है। इसी कड़ी में अब प्रॉपर्टी टैक्स न भरने के चलते नगर निगम के डिफाल्टर हुए स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इसके लिए 26 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जिन पर करीब 2 करोड़ रुपये सम्पत्ति कर बकाया है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों पर करोड़ो रुपये का सम्पत्ति कर बकाया है, जिसके चलते सभी को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस प्राप्त होने के बाद कुछ विद्यालय संचालकों की ओर से सम्पत्ति कर भरा गया, परंतु बहुत से विद्यालयों की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया। उन्होंने बताया कि इसे लेकर सम्पत्ति कर शाखा के प्रवर्तन दल की ओर से 26 स्कूलों की सूची बनाकर उनके अटैचमेंट नोटिस तैयार कर लिए गए हैं, जो जल्द ही वितरित कर दिए जाएंगे।
इन स्कूलों को जारी होंगे अटैचमेंट नोटिस-
1. बलदेव जे.एस.डी. मिशन सी. सै. स्कूल, सेक्टर-13 4292154 रुपये
2. ओ.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल, दनियालपुर रोड विलेज 1933774 रुपये
3. सेंट थेरेसा काँमेंट स्कूल, सेक्टर-9 1327500 रुपये
4. खालसा सी. सै. स्कूल, खालसा कॉलेज, रेलवे रोड 952500 रुपये
5. संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, जरीफा विरान 952500 रुपये
6. आर.एस. पब्लिक सी. सै. स्कूल, मीरा घाटी 752007 रुपये
7. सरस्वती पब्लिक स्कूल, सेक्टर-34 717267 रुपये
8. डी.ए.वी. सी. सै. स्कूल 663750 रुपये
9. कर्ण पब्लिक स्कूल, रविदास पुरा, हांसी रोड 593352 रुपये
10. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 572976 रुपये
11. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर-13 571500 रुपये
12. वी.यू.एम.एम. जैन पब्लिक स्कूल, फूसगढ़ रोड 571500 रुपये
13. डी.ए.वी. कॉलेज 571500 रुपये
14. निर्मल धाम मॉडल टाऊन स्कूल, मॉडल टाऊन 549783 रुपये
15. खालसा मॉड्रन स्कूल, प्रेम नगर 416071 रुपये
16. न्यू बाल भारती पब्लिक स्कूल, राजीव पुरम कॉलोनी 412019 रुपये
17. प्रताप पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 408750 रुपये
18. जी.ई.एम.एस. इंटरनेशनल स्कूल, अल्फा सिटी 408750 रुपये
19. इंडस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-8 398250 रुपये
20. संत निक्का पब्लिक स्कूल, सदर बाजार 398250 रुपये
21. दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 375000 रुपये
22. एस.बी.एस. सी. सै. स्कूल, सैशन मार्ग हाऊस 338296 रुपये
23. एम.डी. पब्लिक स्कूल, दहा गांव 362919 रुपये
24. आदर्श स्कूल, कुंजपुरा रोड करीब 300000 रुपये
25. गुरू नानक गल्र्स सी. सै. स्कूल, आदर्श नगर 245250 रुपये
26. हिमालय पब्लिक स्कूल, सेक्टर-12 245250 रुपये
उन्होंने जानकारी देते बताया कि फूसगढ़ स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल द्वारा बकाया 11 लाख रुपये सम्पत्ति कर जमा करवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त मीरा घाटी स्थित आर.एस. पब्लिक स्कूल 5 लाख रुपये पार्ट पेमेंट तथा कुंजपुरा रोड स्थित आदर्श स्कूल की ओर से भी करीब 3 लाख 71 हजार रुपये की पार्ट पेमेंट कर दी गई है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































