#Political

गरीबों की थाली से निवाला छीन रही भाजपा सरकार : मनिंद्र सिंह पुनिया

करनाल, अभी अभी। बीपीएल परिवारों को मिलने वाले खाद्य तेल के रेट बढ़ाने जाने पर इनेलो ने सरकार की निंदा की है। युवा इनेलो के करनाल जिला अध्यक्ष मनिंद्र सिंह पुनिया ने कहा कि पहले बिजली के दाम बढ़ाए गए और बीपीएल परिवारों को दिए जाने वाले तेल के रेट में बढ़ोतरी कर दी गई। भाजपा आम आदमी को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने की साजिश रच रही है। गरीब की थाली से निवाला छीनने का काम किया जा रहा है। मनिंद्र पुनिया ने कहा कि चुनिंदा पूंजीपतियों का साथ और जनता का सत्यानाश करना ही है भाजपा की नजऱ में असली विकास है। कभी बिजली बिलों में आग, कभी बीपीएल परिवारों को सूची से बाहर और अब सब्सिडी पर सीधा हमला सरकार की छोटी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुफ़्त मिलने वाले राशन, तेल और सब्सिडी को धीरे-धीरे बंद कर सरकार अमीरों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। गरीबों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है, जिसमें एक हाथ सरकार का है और दूसरा हाथ पूंजीपतियों का है। मनिंद्र सिंह ने कहा कि जिन गरीब परिवारों को पहले 40 रुपए में दो लीटर सरसों का तेल मिलता था अब उन्हीं को 100 रुपए में वही तेल खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *