श्री कृष्ण गऊशाला की प्रबंधन कमेटी ने किया दायित्व ग्रहण
समारोह में पहुंचे विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेणु बाला गुप्ता
करनाल, अभी अभी। श्री कृष्ण गऊशाला की नई प्रबंधन कमेटी का दायित्व ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। वर्ष 2025-27 के लिए प्रधान सुनील गुप्ता, कार्यकारी प्रधान डा. एसके गोयल, महासचिव रामकुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष अरूण गुप्ता ने दायित्व ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगमोहन आनंद ने शिरकत की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर रेणु बाला गुप्ता पहुंची, जबकि विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र गुप्ता रहे। प्रधान सुनील गुप्ता ने बताया कि पदमसेन गुप्ता, सत्यपाल बंसल, सुरेश जैन और रमेश चंद गुप्ता संरक्षक पद की जिम्मेवारी संभालेंगे। सलाहकार समिति में देसराज गुप्ता, बृज गुप्ता, राजकुमार गोयल, घनश्याम गोयल, सुशील जैन, प्रदीप बंसल, सुशील गर्ग, प्रवीन गर्ग, पंकज गोयल और विजय सिंगला शामिल किया गया है। वरिष्ठ उपप्रधान के रूप में कृष्ण सिंगला, गोविंद गुप्ता, हरिप्रकाश गुप्ता और पुनीत मित्तल कार्य करेंगे। उपप्रधान विनोद कुमार, जगदीश सिंगला, सत्यनारायण, संजय बंसल, संजय बत्तरा, सचिन गर्ग व विवेक अग्रवाल को बनाया गया है। इसी प्रकार लेखा पर्यवेक्षक सुभाष गुप्ता, विनोद गर्ग, नवदीप मित्तल, कानूनी सलाहकार प्रवीण मित्तल व आशीष गुप्ता, महाप्रबंधक गुरदयाल अग्रवाल तथा प्रबंधक दुलियाराम शर्मा एवं अजय सैनी को बनाया गया है। महासचिव राम कुमार गुप्ता ने बताया कि भंडारा समिति और कार्यसमिति का भी गठन किया गया है। पूर्व की तरह सभी त्यौहार और राष्ट्रीय पर्व भविष्य में भी हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे। इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने श्री कृष्ण गऊशाला द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गऊ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। हम सबको गऊ माता की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रयास करने चाहिएं। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कह कि गायों की सेवा करने वाले व्यक्ति को देवी देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































