उग्रवादियों के सिर कुचले जाएं, कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है : रणदीप सुरजेवाला
करनाल में विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद
करनाल, अभी अभी। राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने करनाल में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करते हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा, इसके लिए आतंकवादियों के सिर कुचले जाएं। कांग्रेस उग्रवाद पर राजनीति नहीं करती बल्कि सरकार के साथ खड़ी है। सांसद रणदीप सुरजेवाला लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के निवास पर परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने एक बहादुर बेटा खो दिया है। पूरा देश उनको हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि देश में हर व्यक्ति जिसके मन में मानवता, भाईचारा और पे्रम है उसको लग रहा है अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया। देश के 26 नागरिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं। पाक प्रायोजित आतंकवाद निशृंस तरीके से चल रहा है। इसपर एकमत होकर लगाम लगाने की आवश्यकता है। राजनीति से उपर उठकर एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ जंग लडऩी होगी। आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस हमेशा सरकार के साथ खड़ी है। हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी यह बात बार-बार कह चुके हैं। केंद्र सरकार आतंकवादियों और उनके पोषकों के खिलाफ सख्त एक्शन ले। जब उनके सिर कुचले जाएंगे तभी शायद 26 नागरिकों के परिवार के लोगों को कुछ तस्लली मिलेगी। आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाए कि सजा भी दहल जाए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि टीवी चैनलों के माध्यम से पता चल रहा है कि आतंकवादियों ने पहलगाम में जिस जगह हमला किया उसकी पहले रेकी की थी। अगर सरकार के पास इंटेलिजेंटस पुट थी तो फिर आतंकवादियों ने इतना बड़ा हमला कैसे कर दिया। कैसे इतना बड़ा सिक्योरिटी फेलियर हो गया, यह बहुत बड़ा सवाल है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं जाट महासभा करनाल के प्रधान भूपेंद्र लाठर (भुप्पी) सहित कांगे्रस के कई नेता मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































