हुसैन कसूरी की दरगाह में गद्दी नशींन फरीदउद्दीन नक्शबंदी को फकीर भाइयों ने दिया आशीर्वाद
करनाल, अभी अभी। दरगाह हजरत मौलाना मोहम्मद हुसैन कसूरी उर्फ कसूरी बाबा व खानका अलहाज पीर इमामुद्दीन नक्शबंदी मुजद्दी जमाती देहलवी कलंदरी गेट में 97वां सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी सर्व समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे।
प्रथम दिन दरगाह हजरत मौलाना मोहम्मद हुसैन कसूरी से श्रद्धालु पवित्र चादर लेकर बाबा बू अली शाह कलंदर साहब की दरगाह पर पेश करने पहुंचे। यहां शाम को कव्वाली का कार्यक्रम भी हुआ। इसी दिन रात को हजरत मौलाना मोहम्मद हुसैन कसूरी व खानका अलहाज पीर इमामुद्दीन नक्शबंदी मुजद्दी जमाती देहलवी की शान में कलाकारों ने कव्वालियां पेश की। सुफियाना अंदाज में बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालु बाबा की मस्ती में लीन दिखाई दिए। दूसरे दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने दरगाह के समक्ष नतमस्तक होकर अमन शांति और परिवारों में सुख समृद्धि के लिए दुआएं मांगी। आयोजकों की ओर से लंगर का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
फरीदउद्दीन नक्शबंदी को गद्दी नशींन नियुक्त किया
फकीरों के द्वारा फरीदउद्दीन नक्शबंदी को दरगाह हजरत मौलाना मोहम्मद हुसैन कसूरी उर्फ कसूरी बाबा व खानका अलहाज पीर इमामुद्दीन नक्शबंदी मुजद्दी जमाती देहलवी कलंदरी गेट का गद्दी नशींन नियुक्त किया। इस मौके पर हजरत आबिद फरीदी दरगाह आगरा से गद्दी नशींन वजीउद्दीन, सईद अबू ओलिया दरगाह आगरा के दरबारी हजरत हाजी रईस, आसतानां ए आलिया हजरत जमालुद्दीन नक्शबंदी कादरी दरगाह मुरादाबाद से खादिम अब्दुल करीम, नूर मोहम्मद नक्शबंदी जमाती दरगाह छतरपुर मध्यप्रदेश से गद्दी नशींन अमजद नूरी व अनवर कमाल शमसी देहलवी विशेष रूप से मौजूद रहे।
देश-दुनिया में शांति की कामना की
कार्यक्रम में पहुंचे खादिमों व गद्दी नशींनों ने अपने विचार रखते हुए देश-दुनिया में शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की अखंडता तभी कायम है, क्योंकि यहां सभी आपस में सदभाव से रहते हैं। यहां से सभी लोग यही संकल्प लेकर जाएं कि बिना किसी भेदभाव के समाज और देश की तरक्की के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































