करनाल नगर निगम चुनाव : 18 वार्डों में 70 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
करनाल, अभी अभी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं शुगर मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि नगर निगम के चुनाव के लिए वार्ड नम्बर 1 से 5 तक कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। आज बुधवार को नामांकन पत्र वापिस लेने के दिन 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है। इनमें वार्ड नम्बर 3 से संजय व मनजीत कौर, वार्ड नम्बर 4 से कमलेश लाठर, सुखमन सिंह व नीलम, वार्ड नम्बर 5 से मनजीत के नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि अब कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। पार्टी प्रत्याशीयों को छोडकऱ शेष निर्दलीय प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए है। उन्होंने चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नम्बर-1 में कुल 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें बीजेपी से सुदेश रानी तथा कांग्रेस से सुदेश का नाम शामिल है। इसी प्रकार से वार्ड नम्बर-2 में कुल 4 उम्मीदवार, इनमें बीजेपी से बेबी पाल तथा कांग्रेस से आरती तथा निर्दलीय में आरती व सीमा देवी का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-3 में कुल 5 उम्मीदवार इनमें बीजेपी से राजेश कुमार, आम आदमी पार्टी से रणजीत तथा परमजीत सिंह, संदीप व कृष्ण कुमार का नाम निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है। इसी प्रकार से बताया कि वार्ड नम्बर-4 में कुल 4 उम्मीदवार, इनमें बीजेपी से भूपेंद्र नौतना, कांग्रेस से राकेश कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी में रोहताश और मनोज कुमार का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-5 में कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है इनमें बीजेपी से सुभाष चंद, कांग्रेस से रामेश्वर तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में सचिन पांचाल, अमित, देवेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार का नाम शामिल है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नम्बर 9 से 13 तक 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जबकि 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए है। इनमें वार्ड नम्बर 10 से कमल, वार्ड 11 से गुरविंद्र तथा वार्ड नम्बर 13 से जगदीप गुलाटी का नाम शामिल है। उन्होंने ने बताया कि पार्टी प्रत्याशीयों को छोडकऱ शेष निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंबटित कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-9 से कुल 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें बीजेपी से सुजाता अरोड़ा व कांग्रेस से ललिता रानी का नाम शामिल है। वार्ड नम्बर-10 से कुल 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें बीजेपी से पायल अरोड़ा, कांग्रेस से नीरू, निर्दलीय प्रत्याशी में आयशा कुमार व सुनीता गुप्ता का नाम शामिल है। वार्ड नम्बर-11 से बीजेपी से प्रत्याशी संजीव कुमार मेहता सर्व सहमति से चुने गए है। वार्ड नम्बर-12 से कुल 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें बीजेपी से मोनिका गर्ग व कांग्रेस से जसपाल सिंह का नाम शामिल है। वार्ड नम्बर-13 से कुल 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें बीजेपी से अमित कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी ईश कुमार गुलाटी का नाम शामिल है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नम्बर 6,7,14,15 में कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जबकि 6 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिए है। इनमें वार्ड नम्बर 6 से अल्का, वार्ड नम्बर 7 से विष्णु व सुनिधि, वार्ड नम्बर 8 से यशपाल मित्तल व विष्णु कुमार शर्मा तथा वार्ड नम्बर 14 से निशा का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 8 से संकल्प भंडारी निर्विरोध पार्षद चुनें गए है। जबकि पार्टी प्रत्याशियों को छोडकऱ शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-6 से कुल 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें बीजेपी से रजनी प्रोचा, कांग्रेस से अनु दुग्गल तथा निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमार का नाम शामिल है। वार्ड नम्बर-7 से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है इसमें बीजेपी से जोगिंद्र शर्मा, कांग्रेस से रेनू, मोनिका रानी, मनोज, चरण सिंह, नवीन कुमार, मिनाक्षी का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-8 से बीजेपी प्रत्याशी संकल्प भंडारी निर्विरोध पार्षद चुने गए है। वार्ड नम्बर-14 से कुल 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, इनमें बीजेपी से अमृत लाल जोशी, कांग्रेस से रोहित तथा निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार का नाम शामिल है। इसी प्रकार से वार्ड नम्बर-15 में कुल 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें बीजेपी से कंचन, कांग्रेस से चांदनी शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवारों में प्रियंका देवी व नेहा का नाम शामिल है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नम्बर 16 से 20 तक 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। जबकि 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है। इनमें वार्ड नम्बर 16 से गीता रानी, वार्ड नम्बर 18 से सुनेहरा सिंह, वार्ड नम्बर 19 से गौरव सभरवाल, वार्ड नम्बर 20 आशीष,आरती,मनोज कुमार, शीशपाल का नाम शामिल है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-16 से कुल 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। इनमें बीजेपी से रानी, कांग्रेस से मोहिनी, आप से चंचल, निर्दलीय उम्मीदवार रीना कुमारी व कविता का नाम शामिल है, वार्ड नम्बर-17 से कुल 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। इनमें बीजेपी से ममता देवी, कांग्रेस से सुरेखा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल व नीलिमा का नाम शामिल है। वार्ड नम्बर-18 से कुल 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। इनमें बीजेपी से हरजीत सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरीश कुमार का नाम शामिल है। वार्ड नम्बर-19 से कुल 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। इनमें बीजेपी से राजेश कुमार अग्गी, कांग्रेस से महेंद्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी सेवा सिंह का नाम शामिल है। वार्ड नम्बर-20 से कुल 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। इनमें बीजेपी से राम सुधीर, रामपाल, तरुण चौहान, पवन कुमार, विनोद कुमार, सतीश कुमार, प्रमोद कुमार,पाला राम का नाम शामिल है।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































