भ्रष्टाचार के आरोपों से आहत पटवारियों ने करनाल में किया प्रदर्शन
वरूण गुलाटी
करनाल, अभी अभी। हरियाणा के पटवारी तीन दिन काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। केवल उन्हीं क्षेत्रों का कार्य किया जाएगा, जो उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं। अतिरिक्त चार्ज उन्हें दिया गया है, उनका कार्य बिल्कुल नहीं करेंगे। पटवारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के विरोध में सोमवार को दी रेवेन्यु पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की करनाल इकाई ने प्रदर्शन किया। जिला सचिवालय में एसडीएम को राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई एसोसिएशन के प्रधान पदम कुमार ने की। सर्व कर्मचारी संघ की ओर से खुला समर्थन दिया गया। इस मौके पर पदम कुमार ने कहा कि सरकार ने खुफिया तंत्र की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट बताते हुए जो लिस्ट जारी की है, इसका एसोसिएशन विरोध करती है। मंत्री से मांग करती है कि इस रिपोर्ट को निरस्त किया जाए। पटवारियों को अपमानित न किया जाए। पटवारी अपना काम ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर व सचिव सेवाराम ने कहा कि एसकेएस पटवारियों के संघर्ष में उनका साथ खड़ा है। सरकार ने जो सूची जारी की है वह अस्वीकार्य है। इस अवसर पर धीरज सेठी, अशोक कुमार, जसबीर सिंह, अमित कालिया, गुलज़ार, विजय पाटिल, सलमा, सीमा , शालू, पूनम, जयवीर, सुखबीर सिंह कानूनगो, रमेश कानूनगो, राजेश सरदाना, शाम करण, प्रमोद वर्मा, पाला राम, राजेश भुक्कल, गौरव अरोड़ा, राजेश सहगल, दिनेश शर्मा आदि पटवारी मौजूद थे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































