रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया
सिडनी। सोमवार को आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ पहला एकदिवसीय मैच रोमांच से भरा रहा। आखिर में यह मैच आस्ट्रेलिया के नाम रहा। पैट कमिंस के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने दो विकेट से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 203 रन बनाए। कप्तान रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में आठ विकेट होकर यह लक्ष्य प्राप्त किया। आस्ट्रेलिया की ओर से जोश इनगलिस ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। पेट कमिंस ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने दो विकेट भी लिए।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































