पीजी कोर्स कर रहे डॉक्टरों को हिमाचल सरकार देगी पूरा वेतन : सीएम सुखू
शिमला: राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स कर रहे डॉक्टरों को ऑन ड्यूटी माना जाएगा और उन्हें पूरा वेतन मिलेगा। इससे पहले कैबिनेट के एक फैसले में अध्ययन अवकाश पर जाने वाले डॉक्टरों के वेतन में 40 प्रतिशत की कटौती की गई थी, जिससे आगे की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स, सीनियर रेजीडेंसी (एसआरशिप) या डीएम-स्तर की पढ़ाई कर रहे डॉक्टरों को अध्ययन अवकाश के दायरे से बाहर रखने और उन्हें ‘ऑन ड्यूटी’ मानने का फैसला किया है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































