#Social

बाढ़ राहत : अभिनेता जूनियर एनटीआर ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को 50-50 लाख रुपए दान किए

हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए 1 करोड़ रुपए दान किए हैं। इन दिनों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ से बुरे हालात हैं और लोगों का जीना दुभर हो गया है। वहीं, दोनों राज्य की सरकार राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है। अब साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इससे पहले कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने आंध्र प्रदेश सरकार को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 25 लाख रुपए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड के लिए दान दिए थे। बता दें, टॉलीवुड स्टार जूनियर एनटीआर ने 50 लाख आंध्र प्रदेश और 50 लाख तेलंगाना सरकार को लोगों की मदद के लिए दान किए हैं। बता दें, दोनों ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया है. यातायात पूरी तरह ठप्प पड़ गया है। लोगों अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं और विजयवाड़ा में तो आधे-आधे घर डूब चुके हैं और लोगों को मजबूरन अपना घर छोडक़र जाना पड़ रहा है। जूनियर एनटीआर ने सुबह अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक्टर ने लिखा है, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते में बहुत आहत हुआ हूं, मैं भगवान से दुआं करता हूं कि यह सब जल्दी ही ठीक हो जाए, ऐसे में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार को राहत बचाव कार्य और लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि दान करता हूं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *