राजस्थान के उदयपुर में बवाल, कारों को लगा दी आग
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में बवाल मच गया। शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण शहर का माहौल बिगड़ गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोडफ़ोड़ की और पथराव किया। गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसके बाद कलेक्टर ने शहर में धारा-144 लागू कर दी। जानकारी के मुताबिक, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भट्टियानी चौहट्टा में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल के टीचर घायल स्टूडेंट को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दीं। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































