करनाल की 5 विधानसभाओं में 20 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे
करनाल, अभी अभी। जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान छठे दिन यानी 11 सितंबर को जिला की पांचों विधानसभाओं से कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने का वीरवार 12 सितंबर अंतिम दिन है। प्रत्याशी प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। एसडीएम व नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें इनेलो व बसपा गठबंंधन के उम्मीदवार बलवान सिंह व उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर राजेश कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुंदरी व राजेंद्र ने अपना नामांकन भरा। एसडीएम एवं इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संजय कुमार तथा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। एसडीएम व करनाल विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी अनुभव मेहता ने बताया कि बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगमोहन आनंद व उनकी कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर रेखा आनंद, ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नीरू सैनी ने भी करनाल विधानसभा के लिए अपना नामांकन भरा। एसडीएम व असंध विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी राहुल ने बताया कि असंध विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों ने एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी से शमशेर सिंह गोगी व उनके कवरिंग उम्मीदवार सम्राट, बसपा एवं इनेलो प्रत्याशी गोपाल राणा व उनके कवरिंग उम्मीदवार नीरज, शिरोमणि अकाली दल से हरजीत सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी जिले राम शर्मा, प्रेमचंद, रेखा, बलजीत सिंह, रामफल ने अपना नामांकन पत्र भरा। एसडीएम एवं घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार सोनी के समक्ष बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण व उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर निर्मला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जयपाल शर्मा ने अपना नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर पंजाब सरकार के बिजली मंत्री हरभजन सिंह मौजूद रहे। उन्होंने यह भी बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रदीप कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































