खालसा स्कूल में भेंट किए 1,11,111 रुपए
करनाल। शेखुपुरा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करनाल के समाज सेवी रामशरण नरवाल मान कॉलोनी द्वारा 1,11,111 रुपये की धनराशि दानस्वरूप दी गई, जो छनो देवी और रामदास नरवाल ‘चिडाव’ की याद में समर्पित है। इस मौके पर सरदार गुरनाम सिंह विरक (महामंत्री), सरदार दर्शन सिंह सेहगल (कोषाध्यक्ष), सरदार हरजीत सिंह संधू ( लाड्डी), सरदार कुलबीर सिंह वड़ैच और सरदार हरपाल सिंह विरक की मौजूदगी रही। इस सामाजिक कार्य पर श्री रघुबीर सिंह डींग ने भी अपना योगदान देते हुए 5100/ की धनराशि स्कूल के लिए दिए। गुलाब सिंह एवं प्रेम सिंह की भी उपस्थिति रही।




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































