#Social

जोगिंद्र चौहान की जयंती पर लगाए शिविर में 101 लोगों ने किया रक्तदान

करनाल, अभी अभी। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव रहे जोगिंद्र चौहान की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित झिलमिल फिलिंग स्टेशन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व जोगिंद्र चौहान को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानने वाले लोगों ने रक्तदान किया। कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर जोगिंद्र चौहान के पुत्र तरूण चौहान ने भी रक्तदान किया। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। जिला प्रधान अनिल शर्मा व ग्रामीण प्रधान मदन राणा ने कहा कि कांग्रेस सेवादल को पूरे हरियाणा में मजबूत करने में जोगिंद्र चौहान का विशेष योगदान रहा। वह ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता थे। उन्होंने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की, बल्कि राजनीति के माध्यम से जनसेवा के अनेको कार्य किए। कांग्रेस सेवादल हमेशा उनको याद रखेगा। कैंप के बाद हर महीने के आखिरी रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की परंपरा निभाई गई। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बलजीत चौहान, जिला प्रवक्ता दीपक चौधरी, जिला महासचिव गुरमीत सिंह, प्रदेश संगठन सचिव ईशम सिंह, प्रदेश महासचिव जितेंद्र पांचाल, सलाहकार अशोक जैन, श्रवण प्रधान, जगपाल चेयरमैन, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, जिला कोर्डिनेटर करनाल जय नारायण, ममता वाल्मीकि, कुलदीप राणा, सतपाल चौहान, एडवोकेट रणवीर सिंह राणा, एडवोकेट प्रदीप शर्मा, रविंद्र सिंह, मास्टर रविंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, मनजीत सिंह गोल्डी, डॉ रमन शर्मा व ओमपाल राणा मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *