सरकार ने सीबीडीटी में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की
नई दिल्ली। 31 जुलाई केंद्र सरकार ने आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय – केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की है। रमेश नारायण पर्वत और प्रबोध सेठ 1989 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं। वित्त मंत्रालय ने 30 जुलाई को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया था। पर्वत लखनऊ में आयकर जांच के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं, जबकि सेठ दिल्ली में आयकर (अंतरराष्ट्रीय कराधान) के मुख्य आयुक्त के पद पर तैनात हैं। सीबीडीटी का नेतृत्व एक अध्यक्ष करता है और इसमें छह सदस्य हो सकते हैं जो विशेष सचिव के पद पर होते हैं। सीबीडीटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल के अलावा, बोर्ड में अन्य सेवारत सदस्य प्रज्ञा सहाय सक्सेना, एचबीएस गिल, प्रवीण कुमार और संजय कुमार हैं।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































