पक्का करने की मांग को लेकर ग्रामीण चौकीदारों ने किया प्रदर्शन
करनाल, अभी अभी। गुरुवार को प्रदेश भर के हजारों ग्रामीण चौकीदारों ने सीएम सिटी करनाल में आक्रोश प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन दिया। प्रदर्शन से पहले ग्रामीण चौकीदारों ने स्थानीय फव्वारा पार्क में सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा (सीटू) के राज्य प्रधान बाबूराम ने की तथा संचालन महासचिव कली राम ने किया। सभा के बाद फव्वारा पार्क से जिला सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। तहसीलदार ने ज्ञापन लिया और कल मुख्यमंत्री से वार्ता का समय तय करके यूनियन को अवगत करवाया जाएगा।
प्रदर्शनकारी चौकीदारों ने मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन ज्ञापन देते हुए ग्रामीण ग्रामीण चौकिदारों को चौथे दर्जे का कर्मचारी घोषित करने, जब तक क‘चे हैं तब तक 26 हजार वेतन देने, ऑनलाइन हाजरी का प्रावधान रद्द करो, सेवानिवर्ती पर 10 लाख रुपये सहायता देने, चौकीदारों से ली जा रही बेगार पर रोक लगाने, बकाया मुनादी भत्ता जारी करने, ईएसआई में कवर करने, नए चौकीदारों की भर्ती करने आदि मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन को सीटू राज्य कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सीटू उपाध्यक्ष सतबीर सिंह व सतीश सेठी, सीटू करनाल सचिव जगपाल सिंह, सीटू के पूर्व उपाध्यक्ष रामचन्द्र सिवाच, हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के पूर्व प्रधान परवारा राम, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र, रणजीत, रा’य कमेटी सदस्य अनिल कुमार, नरेश कुमार, मदन लाल, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर ने संबोधित किया।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































