जेजेपी ने करनाल से जितेंद्र रायल को टिकट दी
करनाल, अभी अभी। जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन की ओर से जारी छठी सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई। करनाल से जितेंद्र रायल को उम्मीदवार बनाया गया है। पानीपत शहर से रविंद्र मिन्ना, खरखौदा से रमेश खटक, नरवाना से संतोष दनौदा, उकलाना से रोहताश कांदुल, नारनौंद से योगेश गौतम, लोहारू से अल्का आर्या, भिवानी से जुगनु मेहरा, बहादुरगढ़ से बलवान सिंह, महेंद्रगढ़ से शशि कुमार, नांगल चौधरी से इंजीनियर ओमप्रकाश, बादशाहपुर से सुरेंद्र यादव तथा बडख़ल से परविंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































